Edited By suman prajapati, Updated: 17 Dec, 2025 09:55 AM

एक्टर अक्षय खन्ना इस वक्त फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म में उनके रहमान डकैत के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है और गाने ‘fa9la’ में उनके डांस की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म में उनके किरदार को मिल रहे प्यार के बीच हाल ही...
मुंबई. एक्टर अक्षय खन्ना इस वक्त फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म में उनके रहमान डकैत के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है और गाने ‘fa9la’ में उनके डांस की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म में उनके किरदार को मिल रहे प्यार के बीच हाल ही में अक्षय खन्ना ने वास्तु शांति हवन कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना इन दिनों अलीबाग स्थित अपने बंगले पर हैं, जहां उन्होंने हाल ही में वास्तु शांति हवन कराया। यह पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति और आध्यात्मिक संतुलन के लिए की जाती है। इस धार्मिक अनुष्ठान की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पुजारी ने की अक्षय की सादगी की तारीफ
इस हवन की तस्वीरें पुजारी शिवम म्हात्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। पोस्ट के साथ उन्होंने मराठी में लिखा- उन्हें अक्षय खन्ना के घर पर पारंपरिक और भक्तिमय पूजा संपन्न कराने का अवसर मिला। उन्होंने एक्टर के शांत स्वभाव, सादगी और सकारात्मक ऊर्जा की भी खुलकर सराहना की, जिसे उन्होंने इस पूरे अनुभव को खास बनाने वाला बताया।

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा
बात करें फिल्म ‘धुरंधर’ की तो यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
अक्षय खन्ना की अगली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना जल्द ही फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आएंगे, जो साल 2026 में रिलीज होगी। अब ‘धुरंधर’ के बाद एक बार फिर फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।